जानें क्यों जरूरी है स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर अपडेट करना

  • जानें क्यों जरूरी है स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर अपडेट करना
You Are HereGadgets
Friday, May 13, 2016-4:45 PM

जालंधर: अगर आप डाटा यूज होने की वजह से स्मार्टफोन में एप को अपडेटा नहीं करते तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल है क्योंकि इससे आप अपने स्मार्टफोन को खतरे में डाल देते हैं, जिससे यह स्लो काम करने लगता है।

स्मार्टफोन में अक्सर आपको सॉफ्टवेयर अपडेट से सम्बंधित मैसेज आते हैं लेकिन उन नोटिफिकेशन्स को आप अनदेखा कर देते हैं। क्योंकि अपडेट में लंबा समय लगता है और आपका फोन डाटा की भी खपथ करता है। परंतु सॉफ्टवेयर को अपडेट न कर आप गलती कर रहे हैं, क्योंकि अपडेट में कंपनियां कई ऐसे फीचर्स देती हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद होते हैं। 
सॉफ्टवेयर अपडेट करने के फायदे :
1. खामियों को दूर करना :
एप्लिकेशन के उपयोग दौरान आपको अक्सर कुछ न कुछ कमियां मिल जाती हैं। ऐसे में कंपनियां अपडेट देकर उन खामियों को दूर करने की कोशिश करती हैं जिससे उपभोक्ता को कोई परेशानी न हो। आप गौर कर सकते हैं कि अपडेट के बाद फोन की फंक्शनालिटी और बेहतर हो जाएगी।
2. सिक्योरिटी को बेहतर करना :
हैकर्स की नजर हमेशा आपके फोन और ईमेल आईडी पर होती है। ऐसे में कंपनियां सॉफ्टवेयर अपडेट में सबसे ज्यादा ध्यान सिक्योरिटी अपडेट पर ही देती हैं। इसमें सॉफ्टवेयर की सुरक्षा सम्बंधित खामियों को दूर कर एप्लिकेशन को और बेहतर बनाया जाता है।
3. प्रोसेसिंग होगी बेहतर :
साॅफ्टवेयर अपडेट के दौरान नए फीचर के साथ यह भी कोशिश की जाती है ​कि एप्लिकेशन के उपयोग को और आसान बनाया जाए और साॅफ्टवेयर के माध्यम से एप्लिकेशन को हार्डवेयर और आॅपरेटिंग सिस्टम के कंपैटिबल बनाया जाए।
4. मिलेगी स्पीड :
अपडेट के दौरान यह भी कोशिश की जाती है कि एप्स को और स्मार्ट बनाया जाए जिससे इनमें उपलब्ध फीचर्स को तेजी से एक्सेस किया जा सके, यह तेजी से ओपेन हों और टाइपिंग के दौरान भी बेहतर परफॉर्म दे सकें।

पिछले एक साल में आपने गौर किया होगा कि व्हाट्सएप और फेसबुक के कई अपडेट उपलब्ध किए गए हैं और हर बार कंपनी ने कुछ उसमें नए फीचर्स शामिल किए हैं। अपडेट में अक्सर ऐसा होता है कि कंपनी एप्लिकेशन और आॅपरेटिंग सिस्टम में कई नए फीचर्स एड करती रहती हैं, इसलिए आपको इन अपडेट्स को डाउंनलोड कर अपने स्मार्टफोन को बैहतर और सिक्योर बनाना चाहिए।


Latest News