बंद होने वाली है यह लोकप्रिय मैसेजिंग सर्विस

  • बंद होने वाली है यह लोकप्रिय मैसेजिंग सर्विस
You Are HereGadgets
Sunday, June 12, 2016-1:28 PM

जालंधर : नए मैसेजिंग एप को लांच करने के बाद याहू अपने 18 साल पुराने मैसेजिंग एप को बंद करने की तैयारी में है। टैक जगत की नामी कम्पनी याहू मैसेंजर को 5 अगस्त को बंद कर देगी। अगर कोई अभी भी इस मैसेंजर सर्विस का इस्तेमाल कर रहा है तो यह असैस बंद हो जाएगा।

चीफ आर्किटेक्ट Amotz Maimon ने एक पोस्ट में कहा कि 5 अगस्त 2016 के बाद याहू मैसेंजर का सपोर्ट नहीं मिलेगा। याहूं अपने 7 अन्य प्रोडक्ट्स मेल, सर्च, टम्बलर, न्यूज, स्पोर्ट्स, फाइनांस और लाइफस्टाइल पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसके अलावा Maimon ने यह भी कहा कि पब्लिशर कम्युनिटी के लिए प्रोडक्ट को साधारण बनाने के लिए हम 1 सितम्बर 2016 से याहू रेकमेंड्स को भी बंद कर रहे हैं।


Latest News