Mercedes ने भारत में लॉन्च की 2021 मॉडल Maybach GLS600

  • Mercedes ने भारत में लॉन्च की 2021 मॉडल Maybach GLS600
You Are HereGadgets
Wednesday, June 9, 2021-5:09 PM

ऑटो डेस्क: मर्सिडीज ने अपनी लग्जरी SUV मेबैक जीएलएस600 के 2021 मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 2.43 करोड़ रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लाया गया है। इस बार इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में ही कंपनी ने बड़े बदलाव किए हैं। पहले एक्सटीरियर की बात करें तो इसे पहले से बड़े व बोल्ड डिजाइन से बनाया गया है। SUV की काफी जगहों पर क्रोम इन्सर्ट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें मेबैक रेडिएटर ग्रिल, 22 इंच व 23 इंच के स्पोक अलॉय व्हील और डी पिलर पर मेबैक ब्रांड लोगो मिलता है।

स्टैण्डर्ड रूप से दी गई मल्टीबीम एलईडी हेडलैंप

मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 के 2021 मॉडल में मल्टीबीम एलईडी हेडलैंप स्टैण्डर्ड रूप से दी गई हैं। आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 5,207mm, चौड़ाई 1,956mm तथा व्हीलबेस 3,135mm का रखा गया है जो कि पुराने मॉडल के मुकाबले 60mm अधिक है।

PunjabKesari

शैम्पेन रखने के लिए रेफ्रिजरेटर की सुविधा

इसे 4 व 5 सीटर केबिन के विकल्प के साथ लाया गया है। इसके 4-सीटर वर्जन में फिक्स्ड सेंटर कंसोल मिलता है जिसमें शैम्पेन स्टोर करने के लिए रेफ्रिजरेटर भी दिया गया है। 4 सीटर व 5 सीटर दोनों ही वर्जन में पीछे रिक्लाइनिंग सीट्स दी गई हैं।

फीचर्स व तकनीक से भरपूर है कार का इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो यह फीचर्स व तकनीक से भरपूर है, इसमें 12.3 इंच का एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी ऑप्टिकल फाइबर एम्बिंट लाइटिंग, बर्मेस्टर साउंड सिस्टम और डैशबोर्ड पर नप्पा लेदर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा कार में पैनारोमिक स्लाइडिंग सनरूफ और मसाज सीट्स की सुविधा मिलती है।

PunjabKesari

पावरफुल 4.0 लीटर इंजन

इस लग्जरी एसयूवी में 4.0 लीटर का वी8 इंजन लगाया गया है जो 542 बीएचपी की पॉवर व 730 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 9जी ट्रौनिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।


Edited by:Hitesh

Latest News