Tuesday, June 12, 2018-4:06 PM
जालंधर- लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अखिरकार भारत में BMW X3 xDrive30i का पेट्रोल वेरियंट लांच कर दिया है। इस कार के डीजल वर्जन की तरह ही पेट्रोल वर्जन की असेंबलिंग कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में होगी। कंपनी ने BMW X3 को 2018 के ऑटो एक्स्पो में शो किया था और बाद में इसका डीजल वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया गया था। इस कार में बीएमडब्ल्यू की ट्विनपावर टर्बो टेक्नॉलजी का प्रयोग किया गया है जिससे इंजन काफी रिफाइन हो गया है और अच्छी पावर साथ परफॉर्मेंस देता है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_03_414362000ge-ll.jpg)
कीमत व उपलब्धता
कंपनी ने भारत में अपनी इस नई कार की एक्स-शोरूम कीमत 56.90 लाख रुपए रखी गई है। यह कार पूरे भारत में बीएमडब्ल्यू की डीलरशिप्स पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_03_590798000hg-ll.jpg)
इंजन
बीएमडब्ल्यू ने कार में 2 लीटर का 4-सिलिंडर ट्विनपावर टर्बो इंजन दिया है जो 250बीएचपी की पावर और 350न्यूटन-मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_04_163490000u-ll.jpg)
स्पीड
इस कार में दिए गए दमदार इंजन के कारण यह महज 6.3 सेकंड्स में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं कार के स्टीयरिंग के साथ पैडल शिफ्ट की फैसिलिटी भी दी गई है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_04_392498000j-ll.jpg)
सुरक्षा का खास ध्यान
बीएमडब्ल्यू ने अपनी इस कार में सुरक्षा का खास ख्यान रखते हुए BMW X3 में ऑटोमैटिक डिफरेंशल ब्रेक्स, डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल और अडैप्टिव सस्पेंशन दिया गया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_05_096854000f-ll.jpg)