Sunday, October 30, 2022-12:03 PM
ऑटो डेस्क. Ducati ने अपनी Diavel V4 बाइक को ग्लोबली पेश कर दिया है। इस बाइक के भारत में भी आने की उम्मीद है। Diavel से पहले कंपनी ने स्ट्रीटफाइटर, मल्टीस्ट्राडा और पैनिगेल को वी4 ग्रांटुरिस्मो इंजन के साथ लॉन्च किया था। आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में...
इंजन और पावर
Ducati Diavel V4 में V4 लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 168hp की पावर और 126 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
लुक और डिजाइन
Ducati Diavel V4 को नए तरीके से डिजाइन किया गया है। V4 में अभी भी काफी कुछ Diavel एलिमेंट मौजूद हैं। इसके हेडलाइट को अपडेट किया गया है और एक नया टेल लैंप भी दिया गया है। साइड में क्वाड एग्जॉस्ट पाइप हैं।
फीचर्स
नई Ducati Diavel V4 में राइडिंग मोड, 5-इंच का टीएफटी डिस्प्ले, पावर मोड, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, पावर लॉन्च, क्रूज कंट्रोल, बैकलिट स्विच, डायनेमिक टर्न इंडिकेटर्स और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Edited by:Parminder Kaur