भारत में लॉन्च हो सकती है फ्लाइंग कार, ये कंपनी पेश कर चुकी है कॉन्सेप्ट मॉडल

  • भारत में लॉन्च हो सकती है फ्लाइंग कार, ये कंपनी पेश कर चुकी है कॉन्सेप्ट मॉडल
You Are HereAutomobile
Monday, October 3, 2022-11:26 AM

ऑटो डेस्क. विदेशों के साथ-साथ भारत में भी टेक्नोलॉजी और इनोवेशन तेजी से डिवेलप हो रही है। अलग-अलग कंपनीज नई टेक्नोलॉजी के साथ अपने मॉडल्स को भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही हैं। वहीं अब खबरें सामने आ रही हैं कि सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों के बाद भारत में फ्लाइंग कार भी आ सकती है। पिछले साल चेन्नै बेस्ड कंपनी विनाता एयरोमोबिलिटी ने तो सिविल एविएशन मिनिस्टर के सामने इसका प्रोटोटाइप भी पेश किया था।

PunjabKesari


Vinata Aeromobility की पहल

भारत के साथ-साथ विदेशी कंपनीज भी फ्लाइंग कार को बनाने की कोशिश में लगी हुईं हैं। चेन्ने की कंपनी Vinata Aeromobility देश की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार बनाने को लेकर काम कर रही हैं। पिछले साल इसके कॉन्सेप्ट मॉडस को सिविल एविएशन मिनिस्टर ने रिव्यू किया। विनाता एयरोमोबिलिटी ने मंत्रियों के सामने अपनी टू सीटर फ्लाइंग टैक्सी का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था। अगर विनाता अपने काम में सफल होती है तो ये एशिया की पहली फ्लाइंग हाइब्रिड कार होगी।

PunjabKesari
रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले 5 सालों में भारत में फ्लाइंग कार देखने को मिल सकती है। दुनिया के कई देशों में इसकी टेस्टिंग भी हो रही है। अगर आने वाले समय में भारत और अन्य देशों में फ्लाइंग कार आती है तो यह मेडिकल इमरजेंसी, ट्रांसपोर्टिंग और कारगो में इस्तेमाल आ सकेगी और लोगों को इससे काफी फायदा होगा। भारत में फ्लाइंग कार को डिवेलप करना काफी मुश्किल है, लेकिन टेक्नोलॉजी से इसे संभव किया जा सकता है।
Edited by:Parminder Kaur

Latest News