Saturday, October 22, 2022-1:39 PM
ऑटो डेस्क. फोर्स गुरखा 5-डोर एसयूवी काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। इस गाड़ी को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया जा सकता है। इसके बाद ये गाड़ी जल्द भारत में लॉन्च हो सकती है। अब फोर्स गुरखा डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई है। आइए जानते हैं इस गाड़ी के बारे में...
फीचर्स

लीक हुई जानकारी के अनुसार, फोर्स गुरखा 5-डोर एसयूवी में मोनो-स्लैट ग्रिल, काले रंग का बम्पर, चौकोर खिड़कियां, सर्कुलर LED DRL के साथ हेडलाइट्स और टेललाइट्स भी जोड़े जा सकते हैं। साथ ही इसमें फेंडर पर फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स, ऑफ-रोड-बायस्ड टायरों और डोर-माउंटेड स्पेयर व्हील जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
इंजन

लीक हुई जानकारी के अनुसार, फोर्स गुरखा 5-डोर में 2.6 लीटर कॉमन रेल टर्बो डीजल इंजन मिल सकता, जो 9bhp की पावर और 250Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
कीमत

फोर्स गुरखा 5-डोर की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मार्केट में मौजूद इसके 3-डोर मॉडल की कीमत 13.59 लाख रुपये है।
Edited by:Parminder Kaur