लॉन्च से पहले Hero MotoCorp ने जारी किया अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर

  • लॉन्च से पहले Hero MotoCorp ने जारी किया अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर
You Are HereAutomobile
Wednesday, September 28, 2022-12:49 PM

ऑटो डेस्क. Hero MotoCorp 7 अक्तूबर को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के नए Vida के तहत आएगा। लॉन्च से पहले हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर जारी किया है। हीरो का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस, बजाज, ओला इलेक्ट्रिक, ऐथर, ओकिनावा और सिंपल एनर्जी जैसी कंपनीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देगा। 

PunjabKesari
टीजर में हीरो के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की छवि नजर आ रही है, जिसे एक आउटलाइन से दर्शाया गया है। इसे देखकर आप स्कूटर के एक्सटीरियर लुक और साइज का अंदाजा लगा सकते हैं। हालांकि बाकी इस स्कूटर के बारे में जानकारी इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद ही पता चलेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। बता दें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्च 2022 में लॉन्च होने वाला था, लेकिन सप्लाई चेन के मुद्दों और कई कंपोनेंट की कमी के कारण इसमें देरी हो गई। हीरो कंपनी का ये नया स्कूटर जयपुर स्थित आरएंडडी हब सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी) में विकसित किया गया है और इसका उत्पादन आंध्र प्रदेश स्थित कंपनी के प्लांट में होगा।

PunjabKesari
जानकारी के लिए बता दें हीरो मोटोकॉर्प ने विदा सब-ब्रैंड को 1 जुलाई 2022 को लॉन्च किया था। विदा सब-ब्रैंड के तहत आने वाला ये पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है। हीरो अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहतरीन लुक और फीचर्स के साथ ही अच्छी बैटरी रेंज के साथ पेश करने की तैयारी में है। इसके साथ ये भी जान लें कंपनी जल्द ही Xtreme 300 और XPluse 300 जैसी बाइक्स भी लॉन्च कर सकती है।
Edited by:Parminder Kaur