Sunday, November 27, 2022-11:25 AM
ऑटो डेस्क. होंडा एक्टिवा आज भी भारतीय लोगों की पहली पसंद है। पिछले महीने कंपनी ने इसकी 2,10,623 यूनिट्स की बिक्री की। होंडा इसकी लोकप्रियता को देखते हुए नई जेनरेशन को लॉन्च कर रही है। इस समय कंपनी Activa 6G को भारतीय बाजार में बेच रही है और अब होंडा जल्द ही Activa 7G को लॉन्च कर सकती है।

मिलेगा क्या कुछ नया
रिपोर्ट्स के अनुसार, Activa 7G के डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। आमतौर अबतक हर एक्टिवा स्कूटर का डिजाइन पुराने मॉडल के सामान ही रहा है। हालांकि फीचर्स के मामले में नई एक्टिवा स्कूटर मौजूदा मॉडल से काफी अपडेट होगी। Activa 7G नए हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी। यह 109 सीसी का हाइब्रिड इंजन होगा जिसे, एक बैटरी से पावर मिलेगी। इसके अलावा नई एक्टिवा आईडल स्टार्ट-स्टॉप तकनीक और स्मार्ट पावर जेनरेटर के साथ भी आ सकती है, जो माइलेज को बढ़ाएगा। साथ ही Activa 7G में बड़े व्हील्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और हाइब्रिड स्विच जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

Edited by:Parminder Kaur