भारतीय वायु सेना ने शामिल कीं 12 Tata Nexon इलेक्ट्रिक कारें, जानें इसके पीछे का मकसद

  • भारतीय वायु सेना ने शामिल कीं 12 Tata Nexon इलेक्ट्रिक कारें, जानें इसके पीछे का मकसद
You Are HereNational
Wednesday, November 16, 2022-12:21 PM

ऑटो डेस्क. भारतीय वायु सेना ने 12 Tata Nexon इलेक्ट्रिक कारों का एक बेड़ा शामिल किया है। वायु सेना ने यह कदम कार्बन फुटप्रिंट में कमी लाने और ग्रीन मोबिलिटी की शुरुआत को ध्यान में रखते हुए उठाया है। वायु सेना मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने 12 इलेक्ट्रिक वाहनों के पहले बैच को हरी झंडी दिखाई। 

PunjabKesari
ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर IAF ने लिखा- 'ग्रीन मोबिलिटी' की दिशा में सरकार की पहल के अनुरूप, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने आज IAF के इलेक्ट्रिक वाहनों EV के पहले बैच को हरी झंडी दिखाई। आईएएफ पर्यावरण के अनुकूल गतिशीलता के राष्ट्रीय उद्देश्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।'

PunjabKesari
भारतीय वायु सेना ने अपने बयान में कहा- 'भारतीय वायु सेना डाउनग्रेड किए गए पारंपरिक वाहनों के खिलाफ ई-वाहनों की खरीद करके इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्रगतिशील तरीके से बढ़ाने की योजना बना रही है। वायु सेना के विभिन्न बेस पर चार्जिंग बुनियादी ढांचे की स्थापना सहित इलेक्ट्रिक वाहन इकोसिस्टम के विस्तार की भी योजना है।'

PunjabKesari
वायु सेना ने ये भी कहा कि उन्होंने पहले ही इलेक्ट्रिक बसों और इलेक्ट्रिक कारों की खरीद में भारतीय सेना के साथ हाथ मिला लिया था। ये कदम पर्यावरण के अनुकूल गतिशीलता के प्रति परिवर्तन के राष्ट्रीय उद्देश्य के प्रति भारतीय वायुसेना की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।


Edited by:Parminder Kaur

Latest News