Lamborghini Urus S से उठा पर्दा, जानें फीचर्स समेत पूरी डिटेल

  • Lamborghini Urus S से उठा पर्दा, जानें फीचर्स समेत पूरी डिटेल
You Are HereAutomobile
Friday, September 30, 2022-1:01 PM

ऑटो डेस्क. Lamborghini ने अपने नए मॉडल उरुस एस से पर्दा उठा दिया है। इस मॉडल में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। Lamborghini Urus S में कुछ लेटेस्ट फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिसके कारण इसे सुपर कार भी कहा जा रहा है। 


इंजन और स्पीड

PunjabKesari
Lamborghini Urus S में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 657hp की पावर और 850Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। Lamborghini Urus S की टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह कार 3.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार भी पकड़ सकती है। 


डिजाइन और फीचर्स

PunjabKesari
Lamborghini Urus S में नया डिजाइन दिया गया है। इसके बाहर की तरफ नया फ्रंट और रियर बम्पर दिया गया हैं। इसके अलावा इसमें नए 21 इंच के स्टैंडर्ड रिम, 22 इंच के नाथ रिम और 23 इंच के टैगेट व्हील्स दिए गए गए हैं। इसमें एक नया मैट ब्लैक-पेंटेड स्टेनलेस स्टील स्किडप्लेट, एक नया लाइटवेट कार्बन फाइबर पेंटेड बोनट, एक नया ट्विन-पाइप एग्जॉस्ट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें कनेक्टेड नेविगेशन, लेम्बोर्गिनी यूनिका ऐप के माध्यम से रिमोट पार्क और इन कार कंट्रोल सर्विस मिलती है। 


कीमत

PunjabKesari
Lamborghini Urus S को 195.538 यूरो में पेश किया गया है, जिसकी कीमत भारत में लगभग 1.56 करोड़ रुपये है। वहीं Lamborghini Urus Performante को 2.07 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
Edited by:Parminder Kaur

Latest News