मेड-इन-इंडिया अर्टिगा ने विदेशी बाजारों में मचाया धमाल, जानें क्या है गाड़ी खासियत

  • मेड-इन-इंडिया अर्टिगा ने विदेशी बाजारों में मचाया धमाल, जानें क्या है गाड़ी खासियत
You Are HereAutomobile
Wednesday, September 21, 2022-4:00 PM

ऑटो डेस्क. मारुति अर्टिगा भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। इसकी बाजार में 50% के करीब हिस्सेदारी है। इस कार को इंडोनेशिया, फिलीपींस, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड जैसे विदेशी बाजारों में भी काफी पसंद किया जाता है। अर्टिगा को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। ये कार भारत में निर्मित है। मेड-इन-इंडिया अर्टिगा को कई अन्य देशों में भी निर्यात किया जाता है।

PunjabKesari


फीचर्स

International Ertiga में काफी कुछ नया जोड़ा गया है। इसमें कई सुविधाएं मिलती है, जो भारतीय अर्टिगा में नहीं है। International Ertiga में 9-इंच की बड़ी टचस्क्रीन, वॉयस कमांड, कनेक्टेड ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंस, टाइम ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें डुअल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS और पेडेस्ट्रियन इंजरी मिटिगेशन सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। 

PunjabKesari


इंजन  

International Ertiga पुराने K15B माइल्ड-हाइब्रिड मोटर के साथ आती है। इसे 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं इंडियन अर्टिगा K15C 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर के साथ आती है, जो 102 HP का अधिकतम पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। यह 5-स्पीड मैनुअल या 6AT से जोड़ा गया है।

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur

Latest News