Sunday, October 30, 2022-5:12 PM
ऑटो डेस्क. महिंद्रा एंड महिंद्रा एक के बाद एक नए प्रोडक्ट्स भारतीय बाजार में उतार रही है, जिन्हें लोग प्यार भी दे रहे हैं। बीते महीनों कंपनी ने स्कॉर्पियो को नए अवतार में लॉन्च किया था। इसके बाद महिंद्रा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 को पेश किया। अब कंपनी एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी में हैं। ये गाड़ी टाटा नेक्सॉन और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को टक्कर देगी।
इंजन और पावर
महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन देखने को मिल सकता है। 1.2 लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 130 PS की पावर और 230 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन 117 PS की पावर और 300 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल सकते हैं।
लुक और फीचर्स
महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में बड़ी फ्रंट ग्रिल, रिवाइज्ड हेडलैंप और टेललैंप के साथ कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड सीट्स, मल्टीपल एयरबैग्स और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।
Edited by:Parminder Kaur