मारुति सुजुकी ने भारत में लॉन्च किया SWIFT का लिमिटेड एडिशन

  • मारुति सुजुकी ने भारत में लॉन्च किया SWIFT का लिमिटेड एडिशन
You Are HereGadgets
Wednesday, November 22, 2017-12:34 PM

जालंधर : मारुति सुजुकी ने लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए अपनी लोकप्रिय कार स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस हैचबैक कार को डीजल व पेट्रोल दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इनमें से पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5.44 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई हैं वहीं डीजल वेरिएंट 6.39 लाख रुपए में मिलेगा। 

 

कार में किए गए कई अहम बदलाव 
स्विफ्ट के नए लिमिटेड एडिशन को कई बदलावों के साथ पेश किया गया है। इस नए वेरिएंट के बोनेट, रूफ और साइड पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं जो इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाते हैं। इस लिमिटेड एडिशन में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ओटो को स्पोर्ट करता है। इसके अलावा नए इंटीरियर के साथ इसमें इस बार स्पोर्टी स्टेयरिंग व्हील व नए सीट कवर्स भी मिलेंगे।

 

दो इंजन ऑप्शन्स
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के इस लिमिटेड एडिशन को दो इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध किया जाएगा। इस कार के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर इंजन दिया गया है वहीं डीजल वेरिएंट में 1.3 लीटर इंजन लगा है। पेट्रोल वेरिएंट 83 bhp की पावर व 115 Nm का टार्क पैदा करेगा वहीं डीजल इंजन से 74 bhp की पावर व 190 Nm की टार्क पैदा होगी। दोनों इंजनों को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कम्पनी के मुताबिक इस कार को खरीदने वाले ग्राहकों को इसके साथ कारपैट मैट्स व एक्स्ट्रा बॉस वाले स्पीकर्स दिए जाएंगे। 


Latest News