त्योहारों के मौके पर मर्सिडीज बेंज़ ने लॉन्च की नई एडिशन C लग्ज़री कार

  • त्योहारों के मौके पर मर्सिडीज बेंज़ ने लॉन्च की नई एडिशन C लग्ज़री कार
You Are HereGadgets
Tuesday, October 3, 2017-6:18 PM

जालंधर : त्योहारों के मौके पर मर्सिडीज बेंज़ ने अपनी सी क्लास का एडिशन सी ('Edition C') मॉडल भारत में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 42.54 लाख रुपए से शुरू होगी जो 46.87 लाख रुपए टॉप वेरिएंट तक जाएगी। इस नई कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिला है। कार में ब्लैक रीयर स्पोइलर, ब्लैक अलॉय वील्स, LED लोगो प्रोजेक्टर और फ्रंट डोर्स पर मर्सिडीज बेंज़ का वैलकम लोगो दिया गया है। वहीं बात की जाए इंटीरियर की तो इसमें वुड ट्रिम फिनिश के साथ गार्मिन मैप पायलट SD card नैविगेशन सिस्टम लगा है जो सफर के दौरान रास्ता बताने में काफी मदद करेगा। 

 

 

लॉन्च इवेंट 
कार के लॉन्च के मौके पर मर्सिडीज बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO रोलाण्ड फोलगर (Roland Folger) ने बताया है कि इस कार को भारत की सभी डीलरशिप्स पर उपलब्ध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार के मौजूदा मॉडल के लॉन्च होने से अब तक 27,500 यूनिट्स बेचे जा चुके हैं। हमें उम्मीद है कि लोगों को हमारी नई सी क्लास का एडिशन सी मॉडल काफी पसंद आएगा। 


Latest News