MV अगस्ता ने उतारी Lewis Hamilton लिमिटेड-एडिशन बाइक

  • MV अगस्ता ने उतारी Lewis Hamilton लिमिटेड-एडिशन बाइक
You Are HereGadgets
Saturday, May 26, 2018-3:04 PM

जालंधर- इतावली बाइक्स निर्माता कंपनी MV अगस्ता ने अपनी LH44 लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिल को लांच कर दिया है। बाइक में ज्यादा ग्राफिक्स, कलर स्कीम्स और कुछ स्पेशल कार्बन-फाइबर और CNC-मशीन्ड पार्ट्स शामिल हैं। बाइक के बॉडी पैनल्स पर क्रिमसन रेड, व्हीलर्स और फॉर्क ट्यूब्स फिनिश्ड शेड दी गई है। नए लिमिटेड एडिशन की 144 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी। वहीं LH44 की कीमत €24,144 (करीब 19.28 लाख रुपए) रखी गई है। माना जा रहा है कि LH44 लिमिटेड एडिशन बाइक का मुकाबला डुकाटी मॉन्स्टर 821 की से होगा जिसकी एक्स-शो रूम कीमत 9.51 लाख रुपए है। 

 

PunjabKesari

 

दमदार इंजन

MV अगस्ता ने अपनी LH44 में स्टैंडर्ड ब्रूटेल 800 RR वाला 798cc का इनलाइन-ट्रिपल इंजन दिया गया है। यह इंजन 12,300rpm पर 140hp की पावर और 10,100rpm पर 87Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स फीचर के साथ बाई-डायरेक्शनल क्विशिफ्टर से लैस है।

 

PunjabKesari

 

अाकर्षक डिजाइन 

दमदार इंजन के साथ- साथ इस बाइक में अाकर्षक डिजाइन भी दिया गया है। बाइक के इंजन और एग्जॉस्ट ब्लैक कलर दिए गए हैं। इसके साथ ही बाइक के ट्यूबल्स के ट्रेलिस फ्रेम पर व्हाइट फिनिश दिया गया है। बाइक की सीट में डुअल-टोन/ब्लैक ट्रीटमेंट भी दिया गया है। अब देखना होगा कि इस नई बाइक को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है। 

 

PunjabKesari

 

 


Latest News