Honda H’ness CB350 के दामों में दूसरी बार बढ़ोतरी

  • Honda H’ness CB350 के दामों में दूसरी बार बढ़ोतरी
You Are HereGadgets
Friday, May 7, 2021-7:09 PM

ऑटो डैस्क । जापान की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा ने एक बार फिर से अपनी Honda H’ness CB350 बाइक के दामों में दूसरी बार वृद्धि की है। कंपनी ने रेट्रो मॉडर्न इस बाइक को दो वैरिंएट डीएलएक्स और डीएलएक्स प्रो मॉडल में अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था। उस वक्त इस बाइक की कीमत लगभग 1.85 और 1.90 लाख रुपए थी। कुछ महीने बाद ही कंपनी ने इस बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी थी, जिसके बाद इस बाइक की कीमत क्रमश: 1.86 लाख और 1.92 रुपए हो गई थी। अब मई में फिर से कंपनी ने इस बाइक के दाम लगभग 3405 रुपए बढ़ाने का फैसला लिया है। यानि कि अब आपको H’ness CB350 डीएलएक्स 1,89,905 रुपए और डीएलएक्स प्रो वैरिएंट 1,95,905 लाख रुपए एक्स शोरूम में मिलेगी।
आपको बता दें कि भारत में Honda H’ness CB350 बाइक का सीधा मुकाबला Royal Enfield Meteor 350 जैसी दमदार बाइक से है।
फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको सेमी डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजीटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल, इंजन स्टॉर्ट/स्टॉप स्विच और हैजार्ड स्विच लगा हुआ है। इसके अलावा फुल एलईडी हैडलैंप, विंकर्स के साथ टेललैंप, क्रोम प्लेटेड एग्जॉस्ट और मिरर्स हैं। वहीं H’ness CB350 डीएलएक्स प्रो वैरिएंट में होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम और डुअल हॉर्न का फीचर मिलता है।

दमदार इंजन

Honda H'Ness CB350 में 350cc, का 4 स्ट्रोक OHC सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। यह 21Ps की अधिकतम पावर और 30Nm का पीक टॉर्क जैनरैट करने में सक्षम है। कंपनी ने इसके साथ 5 गियर, असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया है। इसके अलावा रियर व्हील में डिस्क ब्रेक विद डुअल चैनल एबीएस दिया गया है।

 

 

 


Edited by:Bharat Mehndiratta

Latest News