करीना कपूर और सैफ अली खान ने खरीदी नई Jeep Wrangler Rubicon, लाखों में है कीमत

  • करीना कपूर और सैफ अली खान ने खरीदी नई Jeep Wrangler Rubicon, लाखों में है कीमत
You Are HereAutomobile
Sunday, October 2, 2022-11:21 AM

ऑटो डेस्क. एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक हैं। हाल ही में कपल ने नई Jeep Wrangler Rubicon गाड़ी खरीदी है। कुछ महीनों पहले सैफ और करीना को इस कार की टेस्टिंग लेते हुए देखा गया था। दोनों ने उसी समय इस कार को बुक कर लिया था। अब अक्तूबर में करीना और सैफ ने इसे अपने कार कलेक्शन में शामिल कर लिया है।

PunjabKesari


कीमत

Jeep Wrangler Rubicon के दो वेरिएंट है, जिसमें पहले वेरिएंट की कीमत 57 लाख रुपये और दूसरे वेरिएंट की कीमत 63 लाख रुपये है, लेकिन ऑन रोड प्राइस 67 लाख रुपये है। यह गाड़ी ऑफ रोडिंग के लिए बनाई गई है। खराब सड़कों पर जब इससे निकलेंगे तो आपको बिल्‍कुल भी कोई परेशानी नहीं होगी। 


लुक और पावर

Jeep Wrangler Rubicon में रॉक रेल्स लगी हैं। 32 इंच के मड टेरेन टायर्स हैं। इसमें 3.0 लीटर डीजल वी6 इंजन है, जो 260hp की पावर और 422 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हैं। Jeep Wrangler Rubicon में कार्गो स्पेस मिलता है और सीट का कम्फर्ट काफी अच्छा है। बोनट को ग्रिल के साथ मर्ज किया गया है। इसका बॉक्सी लुक सबको आर्कषित करता है। 

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur

Latest News