Sunday, October 16, 2022-11:36 AM
ऑटो डेस्क. डायरेक्टर ओम राउत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में टी-सीरीज के मालिक और प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने ओम राउत को रेड कलर की Ferrari F8 Tributo लग्जरी कार गिफ्ट की है। इस कार की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है। यह कार टी-सीरिज के नाम रजिस्टर्ड है। ओम राउत को फरारी को मुंबई की सड़कों पर चलाते हुए देखा गया है।
पावरट्रेन
Ferrari F8 Tributo में 3.9-लीटर वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 710 बीएचपी का पावर और 770 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह कार सिर्फ 2.9 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
बता दें इससे पहले भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन को फिल्म भूल-भुलैया-2 की सफलता के लिए आरेंज कलर की new McLaren GT कार गिफ्ट की थी। इस सुपरकार में एक मिड-माउंटेड, 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 611 बीएचपी की पॉवर और 630 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Edited by:Parminder Kaur