Monday, September 19, 2022-10:21 AM
ऑटो डेस्क. होंडा एक्टिवा स्कूटर का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। महज 72,400 रुपये की शुरुआती कीमत वाले इस स्कूटर को 2.21 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे खरीदा। होंडा एक्टिवा के सामने टीवीएस, सुजुकी, होंडा, हीरो और यामाहा कंपनीज के स्कूटर्स की कम बिक्री हुई है। आइए जानते हैं कि किस स्कूटर की कितनी यूनिट्स बिकी हैं।
होंडा एक्टिवा नंबर 1 स्कूटर
अगस्त 2022 स्कूटर सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पहले नंबर पर होंडा एक्टिवा है, जिसकी कुल 2,21,143 यूनिट पिछले महीने बिकी है। दूसरे नंबर पर टीवीएस जुपिटर है, जिसकी कुल 70,075 यूनिट्स पिछले महीने बिकी है। बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुजुकी ऐक्सेस आता है, जिसकी कुल 40,375 यूनिट्स बिकी है। इसके बाद होंडा डियो चौथे नंबर पर है, जिसकी कुल 29,7140 यूनिट पिछले महीने बिकी है। टीवीएस एनटॉर्क 5वें नंबर पर है, जिसकी कुल 27,649 यूनिट्स अगस्त में बिकी है। हीरो प्लीजर छठे नंबर पर रही, जिसकी कुल 16,589 यूनिट्स बिकी है। 7वें नंबर पर सुजुकी बर्गमैन है, जिसकी कुल 12,146 यूनिट्स अगस्त में बिकी। हीरो डेस्टिनी 8वें नंबर पर रही, जिसकी कुल 11,213 यूनिट पिछले महीने बिकी है। 9वें नंबर पर यामाहा रे जेडआर है, जिसकी कुल 10,124 यूनिट्स बिकी है और 10वें नंबर पर यामाहा फसीनो रही, जिसकी पिछले महीने कुल 9,150 यूनिट्स बिकी है।
Edited by:Parminder Kaur