Sunday, September 18, 2022-9:32 AM
ऑटो डेस्क. Toyota Kirloskar Motor India बहुत जल्द Glanza (ग्लैंजा) का CNG वर्जन लेकर आ रही है। लॉन्च से पहले ही Glanza के स्पेसिफिकेशन और वेरिएंट की जानकारी लीक हो गई है। लीक हुए दस्तावेज के अनुसार, Toyota Glanza CNG तीन वेरिएंट्स - S, G और V में आएगी। सभी मॉडलों में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन सीएनजी मोड में 6,000 rpm पर 76 bhp का पावर जेनरेट करने का दावा करता है। यह इंजन सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।
माइलेज
Toyota Glanza CNG के तीन वेरिएंट्स में 1450 किलोग्राम का GVW होगा। लीक हुए दस्तावेज में इसके माइलेज के बारे में नहीं बताया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले लीक हुए डेटा से पता चला है कि Toyota Glanza सीएनजी मोड में 25 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी।
साइज
Toyota Glanza CNG के लुक, डिजाइन और साइज में कोई अंतर नहीं देखने को मिलेगा। इसकी लंबाई 3990 mm, चौड़ाई 1745 mm, ऊंचाई 1500 mm होगी और इसका व्हीलबेस 2520 mm लंबा है।
फीचर्स
Toyota Glanza CNG में स्मार्टप्ले कास्ट प्रो S फंक्शन, ओवर-द-एयर (OTA) ऑडियो अपडेट, Arkamys ऑडियो सिस्टम, 360 डिग्री के साथ 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पार्किंग कैमरा, ऑटो फोल्ड विंग मिरर, ऑटो डिमिंग इंटीरियर, रियर व्यू मिरर, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग, क्रूज कंट्रोल, यूवी प्रोटेक्ट ग्लास, एलईडी डीआरएल और एलईडी फॉग लैंप जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
Edited by:Parminder Kaur