BMW ने पेश किया अपना शानदार स्कूटर C 400 X

  • BMW ने पेश किया अपना शानदार स्कूटर C 400 X
You Are HereBusiness
Saturday, November 11, 2017-7:54 PM

जालंधर- BMW ने अपना एक नया शानदार स्कूटर पेश किया है जिसका नाम C 400 X है। कंपनी ने अपने इस नए स्कूटर को मैटालिक जेनिथ ब्लू और नॉन मेटालिक अल्पिन व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया है। कंपनी ने इस स्कूटर में C 400 X में ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC) दिया है जो चिकनी सतहों पर आपकी सुरक्षित रहने में मदद करता है।

 

PunjabKesari

इंजन 

इस नए स्कूटर में कंपनी ने सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है जो 34hp की पावर और 6,000rpm पर 35Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को साथ ही CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

PunjabKesari

अाधुनिक फीचर्स

नए स्कूटर में स्टैंडर्ड LED लाइटिंग टेक्नोलॉजी 6.5 इंच फुल कलर TFT स्क्रीन के साथ मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें दो इंटीग्रेटेड कंपार्टमेंट और सिंगल सीट के भीतर ही फलेक्सकेस भी दिया गया है।

PunjabKesari

डिजाइन

इस मिडसाइज स्कूटर में स्टील का बना हुआ ट्यूब्यूलर फ्रेम, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में दो स्प्रिंग स्ट्रट्स दिया गया है। इसके अलावा मजबूत ब्रेकिंग सिस्टम कंट्रोल करने के लिए इसके फ्रंट में ट्विन डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क दिया गया है और साथ ही इसमें स्टैंडर्ड ABS भी दिया गया है।


Latest News