Friday, September 8, 2017-2:26 PM
जालंधरः देश की सबसे पॉपुलर टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनी 'Royal Enfield' ने अपनी दो बाइक्स को नए रंग-रूप में पेश किया है। कंपनी ने क्लासिक 350 को नए गनमेंटल ग्रे कलर और क्लासिक 500 को स्टील्थ ब्लैक कलर में पेश किया है। कंपनी का कहना है कि क्लासिक बाइक्स 350 और 500 का नया वेरियंट लोगों को खूब पसंद आ सकता है।
![simplezoom-img](https://i.ndtvimg.com/i/2017-09/royal-enfield-classic-350_827x510_41504797745.jpg)
कीमत
कीमत की बात करें तो क्लासिक 350 गनमेंटल ग्रे की कीमत 1.59 लाख रुपए रखी गई है जबकि क्लासिक 500 स्टील्थ ब्लैक वैरिएंट की कीमत 2.05 लाख रुपए रखी गई है।
इंजन
क्लासिक 350 गनमेंटल ग्रे के इंजन की बात करें तो इसमें 350cc का इंजन लगा है। जबकि क्लासिक 500 स्टील्थ ब्लैक में 500cc का इंजन लगा है। ये दोनों ही बाइक्स सिटी और हाइवे के लिये इस्तेमाल की जाती हैं।
रॉयल एनफील्ड के प्रेसिडेंट रुद्ररातेज सिंह (रूडी) ने इस मौके पर कहा कि राइडर्स को किसी टूर करने के लिए क्लासिक 350 गनमेंटल ग्रे और क्लासिक 500 स्टील्थ ब्लैक बेहतर विकल्प हैं और हमें पूरा विश्वास है की ये दोनों वेरिएंट्स ग्राहकों को जरूर पसंद आएंगे।