25 जुलाई को भारत में लांच होगी DSK बेनेली 302R बाइक, जाने फीचर्स

  • 25 जुलाई को भारत में लांच होगी DSK बेनेली 302R बाइक, जाने फीचर्स
You Are HereBusiness
Thursday, July 20, 2017-2:29 PM

जालंधर- भारतीय मार्केट में जल्द ही DSK बेनेली 302R बाइक पेश होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक यह नई बाइक 25 जुलाई 2017 को लांच होगी। इस बाइक में कंपनी नें 300 cc का इंजन दिया है। ये फुल-फेयर्ड बाइक कंपनी की एंट्री लेवल बाइक है जो दिखने में बेहतरीन स्पोर्ट्स लुक वाली है। भारत में इस बाइक की एक्सपैक्टेड एक्सशोरूम कीमत 3.5 लाख रुपए है। 

d1

इंजन

DSK बेनेली 302R में 300 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-र्टिंन इंजन लगा हुआ है। यह इंजन 12,000 rpm पर 35 bhp पावर और 9,000 rpm पर 27 Nm टॉर्क जनरेट करता है। DSK बेनेली 302R में 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है, इसके अलावा अपसाइड डाउन फोर्क, रियर मोनोशॉक और एबीएस दिया गया है।

d2

लुक

इस बाइक को नए हल्के चेसिस पर बनाया गया है। इसका फ्रंट पूरी तरह कवर किया गया है और बाइक में स्प्लिट हैडलैंप्स लगाए गए हैं। हल्का चेसिस लगने से बाइक का वजन भी कम हो गया है और यह टीएनटी 300 के 196 किलोग्राम कर्ब वेट से भी कम वजनी होगी। 

 


Latest News