Friday, September 22, 2017-2:27 PM
जालंधर- इतालवी सुपरबाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने अाज भारत में अपनी एक नई बाइक को लांच कर दिया है। इस सुपरबाइक का नाम सुपरस्पोर्ट है और कंपनी ने यह बाइक दो वेरिएंट्स में पेश की है जिसका नाम स्टैंडर्ड और एस हैं। डुकाटी सुपरस्पोर्ट स्टैंडर्ड की एक्सशोरूम कीमत 12.08 लाख रुपए है, वहीं डुकाटी सुपरस्पोर्ट एस की एक्सशोरूम कीमत 13.39 लाख रुपए रखी गई है। बता दें कि कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है।

इंजन
डुकाटी सुपरस्पोर्ट बाइक के दोनों वेरिएंट्स में 937 सीसी का टेस्टाट्रैटा 11-डिग्री एल-ट्विन इंजन दिया है। इस बाइक के हर सिलेंडर में 4 वाल्व लगे हैं और बाइक 9000 आरपीएम पर 110 बीएचपी पावर और 6500 आरपीएम पर 93 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर्स
इस नई बाइक में बदले हुए क्रैंककेस और सिलेंडर हेड लगाए गए हैं। सिटी में आसानी से इस्तेमाल किए जानें के लिए और ज्यादा पावर के लिए इन्हें रिट्यून किया गया है. कंपनी ने बाइक में राइड-बाय-वायर के साथ तीन ड्राइविंग मोड्स - स्पोर्ट, टूरिंग और अर्बन दिए हैं। इसके साथ ही बाइक में 3-लेवल बॉश एबीएस और 8-लेवल डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है।
