UC ब्राउजर पर सरकार सख्त, डाटा लीकेज हुआ तो लग सकती है रोक

  • UC ब्राउजर पर सरकार सख्त, डाटा लीकेज हुआ तो लग सकती है रोक
You Are HereBusiness
Tuesday, August 22, 2017-7:15 PM

जालंधर- भारत में हैदराबाद स्थित सी-डेक ने यूसी ब्राउजर की सीमित सुरक्षा जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार इसमें यह देखा जा रहा है कि क्या यह सर्च इंजन किसी तरह का डाटा लीक करता है, और अगर हां तो किस तरह का डाटा लीक हो रहा है।वहीं अगर यह पाया गया कि इसमें किसी तरह का डाटा लीकेज हो रही है, तो इसके खिलाफ पांबदी भी लगाई जा सकती है।


गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि 2015 में यूनिवर्सिटी आॅफ टोरेंटो के सिटीजन लैब में हुई एक जांच में यह पाया गया था कि यूसी ब्राउजर के चीनी वर्जन से डाटा लीक होता है।

 

बता दें कि भारत में यूसी ब्राउजर काफी लोकप्रिय है और लगभग 55 प्रतिशत लोग इसको सर्च करते हैं। अब यह देखना होगा कि इस जांच के बाद क्या निष्कर्ष सामने अाता है।
 


Latest News