Hyundai ने अपनी नई एंट्री लेवल कार Genesis G70 को किया पेश

  • Hyundai ने अपनी नई एंट्री लेवल कार Genesis G70 को किया पेश
You Are HereBusiness
Monday, September 18, 2017-5:04 PM

जालंधर- दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी लग्जरी ब्रैंड जेनेसिस का लेटेस्ट कार मॉडल, Genesis G70 का खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक Genesis G70 ब्रैंड की एंट्री लेवल कार है जिसे कंपनी ने जैगवार XE, Mercedes-Benz C-Class, BMW 3 Series और आउडी A4 आदि लग्जरी कारों की टक्कर में उतारा है। इस नई कार की कीमत अन्य जेनेसिस कारों के मुकाबले कम हो सकती है।
 PunjabKesari
डिजाइन

इस कार को Luc Donckerwolke ने डिजाइन किया है, जो कि पहले बेंटली, लैम्बॉर्गिनी और अॉडी के लिए बतौर लीड डिजाइनर काम कर चुके हैं। नई जेनेसिस का ग्रिल अप फ्रंट अन्य जेनेसिस कारों की ही तरह है। यह देखने में शार्प और स्पॉर्टी नजर आती है। कार पर लीन मस्क्युलर लाइनें हैं। इसके साथ ही फ्रंट फेंडर्स पर एयर वेंट और इंटिग्रेटेड स्पॉइलर आदि एलिमेंट्स इसे खास बनाते हैं। G70 का इंटीरियर डिजाइन काफी साफ और प्रीमियम लुक देता है। 

PunjabKesari
इंजन

Genesis G70 को तीन इंजन आॅप्शंस के साथ बेचा जाएगा। ये होंगे 202PS 2.2-litre टर्बो डीजल, 252PS 2.0-litre टर्बो पेट्रोल और टॉप मॉडल में 370PS 3.3-litre टर्बो पेट्रोल वी6 इंजन दिया जाएगा। टॉप मॉडल का नाम G70 Sport होगा। Genesis G70 Sport Mercedes-AMG C43 के मुकाबले 3 पीएस का अधिक पावर जेनरेट करती है। 

PunjabKesari

 


Latest News