साल 2020 से Jaguar Land Rover पेश करेगी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारे

  • साल 2020 से Jaguar Land Rover पेश करेगी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारे
You Are HereBusiness
Saturday, September 9, 2017-2:28 PM

जालंधर- अाज के समय में अधिकतर कार निर्माता कंपनिया इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारे बनाने की योजना बना रही है। इसी के तहत टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लग्जरी कार निर्माता कंपनी जैगुआर लैंड रोवर (JLR) की योजना साल 2020 तक अपने सभी कारों के मॉडल्स इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड बनाने की है। जानकारी के मुताबिक JLR ने आने वाले सालों में अपनी हाइब्रिड, आंशिक हाइब्रिड और पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों की श्रृंखला पेश करने की योजना का खुलासा किया है।


बयान 

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ राफ स्पेथ कहा कि 2020 से जगुआर लैंड रोवर का हर मॉडल इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी से लैस होगा जो हमारे ग्राहकों को और विकल्प देगा। हम सभी मॉडलों में इलेक्ट्रिक विकल्प पेश करेंगे जो पूरी तरह इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और आंशिक हाइब्रिड सेगमेंट के वाहन होंगे।


जैगुआर आई-पेस

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी पहली फुल इलेक्ट्रिक एसयूवी जैगुआर आई-पेस अगले साल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी भविष्य में 2040 और उसके बाद के नए आधुनिक वाहनों के लिए कंपनी ने जैगुआर फ्यूचर-टाइप को भी पेश किया है। 
 


Latest News