लांच हुई Lamborghini की नई Aventador S Roadster, टॉप स्पीड 350 kmph

  • लांच हुई Lamborghini की नई Aventador S Roadster, टॉप स्पीड 350 kmph
You Are HereBusiness
Thursday, September 14, 2017-7:19 PM

जालंधर- इटली की सुपरकार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी ने अपनी एक नई कार को लांच कर दिया है। जानकारी के मुताबिक एवेंटाडोर एस रोडस्टर नाम की इस कार की कीमत 5.79 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) रखी है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है उम्मीद की जा रही है कि भारतीय बाजार में यह कार फरवरी 2018 से उपलब्ध होगी।

PunjabKesari

इंजन:

लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एस रोडस्टर में 6.5 लीटर का वी12 इंजन दिया गया है। यह इंजन 740PS की पावर और 690Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे महज 3 सेकंड का वक्त लगता है। 

PunjabKesari

फीचर्स:

एवेंटाडोर एस रोडस्टर का पूरा डिजाइन मौजूदा एवेंटाडोर जैसा ही है। इस कार में फर्क सिर्फ इतना है कि इसकी छत को खोला और बंद किया जा सकता है। एवेंटाडोर एस रोडस्टर में स्टाड्रा, स्पोर्ट, कोर्सा और ईको चार ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। एडवांस फीचर के तौर पर इस में नया फोर-व्हील स्टीयरिंग दिया गया है, जो कम और तेज दोनों रफ्तार में अच्छी तरह से काम करता है।


Latest News