Mercedes ने AMG G65 फाइनल एडिशन किया लांच, टॉप स्पीड 230 kmph

  • Mercedes ने AMG G65 फाइनल एडिशन किया लांच, टॉप स्पीड 230 kmph
You Are HereBusiness
Sunday, October 22, 2017-2:28 PM

जालंधर- दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने अपनी पॉप्युलर एसयूवी जी65 का फाइनल एडिशन लांच कर दिया। Mercedes-Benz G65 फाइनल एडिशन को 31,233 यूरो यानी लगभग 2.38 करोड़ रुपए में लांच किया गया है। वहीं कंपनी इस नई कार के केवल 65 यूनिट्स बनाएगी जिनको दुनियाभर में बेचा जाएगा। 

PunjabKesari
इंजन 

कंपनी ने इसमें 6.0 लीटर का वी12 इंजन दिया गया है जो कि 621 बीएचपी पावर और 1,000 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। 


तूफानी रफ्तार

यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड महज 5.3 सेकंड में पूरी कर लेती है और इसकी टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटे की है। 

PunjabKesari
डिजाइन 

G65 फाइनल एडिशन एसयूवल में 12 इंच के 5 twin स्पोक अलॉय वील्ज दिए गए हैं। इस एसयूवी में काले रंग का बाहरी हिस्से पर काफी प्रयोग है। मैट ब्लैक कलर में डिजाइन एलिमेंट्स भी हैं। इंटीरियर में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। 

 

आॅफ रोड तकनीक 

G65 AMG Final Edition एसयूवी को आॅफ रोड भी चलाया जा सकता है। इसके अलावा यह 60 सेंटीमीटर पानी की गहराई तक में आसनी से चल सकती है। 

PunjabKesari


Latest News