नए अंदाज में पेश हुई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड Lynx

  • नए अंदाज में पेश हुई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड Lynx
You Are HereBusiness
Sunday, August 27, 2017-2:36 PM

जालंधरः अगर आप कैफे रेसर, स्क्रैम्बलर, ब्रैट ट्रैकर या बॉबर स्टाइल बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तब तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल, हम आपके लिए ऐसी ही एक कस्टमाइज्ड बाइक की जानकारी लाए हैं, जिसे 350 सीसी इंजन वाली रॉयल एनफील्ड की थंडरबर्ड से बनाया गया है। इस बाइक का नाम Lynx रखा गया है और इसे मुंबई आधारित कस्टमाइजेशन फर्म लेजीबोन मोटरसाइकल्स ने बनाया है।

विंटेज स्टाइल वाले टायर्स

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में स्टॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें टेलिस्कोपिक फॉक्स फ्रंट में और रियर में ट्विन शॉक्स दिए गए हैं। हाइट को नीचा रखने के लिए एक्सटेंडेट स्विंगार्म दिया गया है। टायर्स की बात करें तो Lynx में विंटेज स्टाइल वाले टायर्स हैं, जो कि वाइट वॉल्स से लैस हैं। 

इंजन

इस बाइक को कस्टमाइज करने वालों ने 350सीसी एवीएल इंजन को रिटेन किया है ताकि इसकी 'आत्मा' यानी ताकत को बरकरार रखा जा सके। फ्यूल टैंक में 7.5 लीटर ईंधन स्टोर किया जा सकता है और यह हैंड मेड है। इसपर क्रोमिंग है, जो कि ऐंबैसडर से ली गई है। इक में सिंगल पीस हैंडलबार है और एक कस्टम राउंड हेडलाइट दिया गया है।
 


Latest News