सुजुकी जल्द पेश करेगी नई स्विफ्ट, जानें फीचर्स

  • सुजुकी जल्द पेश करेगी नई स्विफ्ट, जानें फीचर्स
You Are HereBusiness
Friday, July 28, 2017-2:18 PM

जालंधर- सुजुकी अपनी नई कार स्विफ्ट का सपोर्ट मॉडल इस साल पेश कर सकती है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस साल 14 सितम्बर से शुरू होने वाले फ्रैंकफर्ट मोटर शो इसे पेश कर सकती है। इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नई स्विफ्ट का A-पिलर फुली ब्लैक्ड आउट और C-पिलर मारुति के टू-टोन पेंट जॉब ऑप्शन के साथ दिया जा सकता है। नई स्विफ्ट में डिजायर जैसी LED डे टाइम रनिंग लाइट्स और LED हैडलैंप्स के साथ LED टेल लैंप्स वाली चौड़ी फ्रंट ग्रिल दी जा सकती है। 

swift sports

इंजन की बात करें तो यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ है जिसे 91hp मिलती है इसके अलावा इसमें 5 स्पीड गियर मिलेंगे। इसके साथ 10Kw मोटर जेनेरेटर यूनिट (MGU) और 5-स्पीड ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) गियरबॉक्स दिया गया है। नई स्विफ्ट पूरी तरह से हाइब्रिड मॉडल है जिसे पेट्रोल से EV मोड में स्विच किया जा सकता है। कंपनी का दावा है की नई स्विफ्ट 32Kmpl का माइलेज देगी।


Latest News