सितंबर में टाटा की नई नेक्सन भारत में देगी दस्तक

  • सितंबर में टाटा की नई नेक्सन भारत में देगी दस्तक
You Are HereBusiness
Saturday, August 26, 2017-10:37 AM

जालंधरः भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV नेक्सन को लांच करने की योजना बना रही है। हांलाकि इसकी लांच होने की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन रिर्पोट की मानें तो टाटा की नई नेक्सन को सितंबर महीने में पेश कर सकती है। वहीं, इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 6 लाख रूपए से 9 लाख रूपए के आस-पास हो सकती है। 

 

एडवांस्ड फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो टाटा नेक्सन में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनमें से इसके टॉप वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच एचडी कनेक्टनेक्स्ट टचस्क्रीन सिस्टम, 8-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग लाइटें, स्मार्ट-की और पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर मिलेंगे।

 

इंजन

टाटा नेक्सन पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश होगी। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा होगा। जबकि डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर का रेवोटॉर्क इंजन मिलेगा। कंपनी का दावा है की इसके दोनों इंजन पावर के साथ बढ़िया माइलेज भी देंगे।
 


Latest News