सितंबर में बढ़ सकती है इन 6 कारों की कीमत, जानें कौन-सी कार है इनमें शामिल

  • सितंबर में बढ़ सकती है इन 6 कारों की कीमत, जानें कौन-सी कार है इनमें शामिल
You Are HereBusiness
Saturday, August 12, 2017-9:55 AM

जालंधरः जीएसटी का सबसे बड़ा असर ऑटोमोबाइल मार्किट में पड़ा है। क्योंकि ज्यादातर कंपनियों ने स्टॉक खाली करने के चक्कर में कीमतें घटा दी थीं। लग्जरी कारों, एसयूवी, क्रॉसओवर से लेकर तमाम तरह की कारों पर छूट मिल रही थी। इसको लेकर लोगों में अवधारणा बन गई थी कि सरकार अमीरों के लिए ज्यादा आसानी कर रही है। इसके बाद सरकार ने जीएसटी के अतिरिक्त 15 फीसदी सेस भी लग्जरी कारों पर जोड़ा था। ऐसे में इन कारों पर कुल 43 फीसदी टैक्स देय हो गया।

1. ह्यूंदै क्रेटा

ह्यूंदै क्रेटा

इसकी कीमत 8.92 लाख रुपये से शुरू होकर 14 लाख रुपए तक जाती है। यह वैरिअंट के हिसाब से बदलती रहती है। 

2. जीप कम्पस

जीप कम्पस

अमेरिकन ब्रैंड की इस कार को गेमचेंजर माना जा रहा है। इसकी कीमत 14.95 लाख रुपये से लेकर 20.65 लाख रुपए तक जाती है।

3. ह्यूंदै वरना

ह्यूंदै वरना

इसकी कीमत 7.84 लाख रुपये से 12.62 लाख रुपये तक है। सेस में इजाफा होने पर इस कार की भी कीमत बढ़ने के आसार हैं।

4. महिंद्रा स्कॉर्पियो

महिंद्रा स्कॉर्पियो

सितंबर में टैक्स रिविजन के बाद इसकी कीमत बढ़ सकती है। कंपनी की यह बेस्ट सेलिंग एसयूवी कारों में एक है। इसकी कीमत 9.31 लाख रुपये से 15.34 लाख रुपये तक है। 

5. टोयोटा इनोवा

टोयोटा इनोवा

टोयोटा इनोवा हमेशा से लोगों की पसंद रही है। इसकी शुरुआती कीमत 13.31 लााख रुपये से शुरू हेाकर 20.78 लाख रुपये तक है।

6. महिंद्रा एक्सयूवी 500

महिंद्रा एक्सयूवी 500

महिंद्रा XUV500 की मौजूदा कीमत 12.2 लाख रुपये से 18.17 लााख रुपये तक जाती है। इसमें मैनुअल और आॅटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन सिस्टम से चुनने का भी आॅप्शन है।


Latest News