Wednesday, August 9, 2017-2:17 PM
जालंधरः बाजार में कार तो कई उपलब्ध है लेकिन बजट के मुताबिक सही कार का चयन करना कोई आसान बात नहीं। आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए यहां हम लाएं है ऐसी चार कारें जो आपके बजट और जेब पर भारी नहीं पड़ेंगी। आइए जानते हैं इनके बारे में...
हुंडई EON

इस कार की कीमत 4.19 लाख रूपए है। हुंडई की EON अपने सेगमेंट की सबसे अच्छी क्वालिटी, फिट और फिनिश वाली कार है। इसका लुक्स और इंटीरियर भी अच्छा है।
इंजन की बात करें तो कार में 998 इंजन लगा है जो 69PS की पॉवर और 9.6 Kgm का टॉर्क देता है तो वही इसमें 5 स्पीड गियर दिए गये हैं इसके अलावा कार की माइलेज 22.03 Kmpl है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10

इस कार की कीमत 3.25 लाख रुपए है। इस कार की कीमत काफी कम है, जिसकी वजह से ज्यादा ग्राहक इस कार को पसंद करते हैं। इंजन की बात करें तो इसमें 998cc का इंजन लगा है जो 68PS की पॉवर और 3.25 90Nm का टॉर्क देता है, और इसमें 5 स्पीड गारा दिए गये हैं ऑल्टो K10 की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत लाख रुपये से 3.82 लाख रूपये के बीच है।
रेनो क्विड

इस कार की कीमत 3.82 लाख रुपए है। यह कार अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा स्पोर्टी और स्टाइलिश कार है। इसमे बढ़िया स्पेस है, सीट्स अच्छी हैं और इसे ड्राइव करने में भी मजा आता है। इंजन की बात करें तो इस कार में 999cc का इंजन लगा है, जो 68ps की पॉवर और 91nm टॉर्क देता है इसके अलावा इसमें 5 स्पीड गियर लगे हैं और एक लीटर में यह कार 23kmpl की माइलेज देती है।
डैटसन रेडी-गो

इस कार की कीमत 3.57 लाख रूपए है। इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 68Ps की पावर के साथ 91Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके बात माइलेज की करें यह कार एक लीटर ने 22.5km की माइलेज निकाल देती है।