वाट्सऐप के सीईओ अाज पहुंचेंगे भारत, आईटी मंत्री से कर सकते हैं मुलाकात

  • वाट्सऐप के सीईओ अाज पहुंचेंगे भारत, आईटी मंत्री से कर सकते हैं मुलाकात
You Are HereBusiness
Tuesday, August 21, 2018-2:54 AM

नई दिल्ली: वाट्सएेप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस डेनियल्स मंगलवार को भारत की यात्रा पर रहे हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान वह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद से मुलाकात कर सकते हैं। वाट्सएेप अपने संदेश भेजने के प्लेटफार्म से फर्जी खबरों के प्रसार की समस्या से निपटने को प्रयासरत है। इस वजह से देश में भीड़ की पिटाई से हत्या की कई घटनाएं हुई हैं। 
PunjabKesari
सूत्रों ने बताया कि डेनियल्स मंगलवार को भारत आ रहे हैं। वह यहां चार-पांच दिन रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह कारोबार जगत के लोगों के अलावा सरकारी अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। बताया जाता है कि डेनियल्स प्रसाद से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी की ओर से इसकी स्पष्ट तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। वाट्सएेप को इस बारे में भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला।  


Edited by:Pardeep

Latest News