Yamaha का पहला स्कूटर बूटीक चेन्नई में लांच, मिलेंगी वर्ल्ड क्लास फैसिलिटीज

  • Yamaha का पहला स्कूटर बूटीक चेन्नई में लांच, मिलेंगी वर्ल्ड क्लास फैसिलिटीज
You Are HereBusiness
Sunday, July 23, 2017-11:32 AM

जालंधरः दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने आज भारत में अपना पहला स्कूटर बूटीक को लांच कर दिया है। बता दें कि यामाहा का स्कूटर बुटीक ब्राण्ड के आधुनिक वेरिएन्ट्स के साथ अपने स्कूटर उपभोक्ताओं को सर्वोच्च स्तर की सेवाएं प्रदान करेगा।

कंपनी के बयान अनुसार, स्कूटर बुटीक के डिस्प्ले में राईड प्रॉप्स, सेफ्टी टेज्निंग और सपोर्ट भी शामिल होंगे, यामाहा के स्कूटर इनोवेशन के साथ स्टाइल और आराम का बेजोड़ अनुभव प्रदान करते हैं।

यामाहा मोटर इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े सीनियर वाइस प्रेजिडेंट रॉय कुरियन ने कहा कि यामाहा के इस बूटीक में आधुनिक वैरिअंट्स के साथ ही कंपनी अपने स्कूटर यूजर्स को बेस्ट क्वॉलिटी की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। कस्टमर्स की जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए इस बूटीक में वर्ल्ड कलास फैसिलिटीज मुहैया कराई जाएंगी। 
 


Latest News