पैनासोनिक की तरफ से कैमरे की दुनिया में 20MP सैंसर की नई पेशकश

  • पैनासोनिक की तरफ से कैमरे की दुनिया में 20MP सैंसर की नई पेशकश
You Are HereGadgets
Thursday, January 21, 2016-5:56 PM

जालंधरः पैनासोनिक ने अपने Lumix DMC -CM1 कैमरा समार्टफोन के कैमरा - ओनली वर्जन 'Lumix DM3 -CM10' को लांच किया है। यह कैमरा 25 फरवरी से जापान में JPY 100,000 ( 58,500) रुपए की कीमत के साथ सेल के लिए उपलब्ध होगा। 

2014 में लांच होने वाले इस के टैलीफोनी वर्जन की सभी ख़ूबियाां पैनासोनिक Lumix DMC - CM10 कैमरे में मौजूद हैं। 135 .4x68 .0x21 .1mm साईज़ वाले इस कैमरे का भार 204 ग्राम है और इस में 20MP सैंसर के साथ 10mm ( 28mm -equivalent) f/ 2.8 Leica DC Elmarit लैंस लगाया गया है।
 
इसके इलावा इसमें मकैनिकल शटर और मैनुअल कंट्रोल रिंग भी दी गई है जिस के साथ ISO स्तर और फंकशनज़ को अनुकूल किया जा सकता है। आटोफोकस लॉक, आटोफोकस ट्रेकिंग, मैनुअल फोकस फ़्रेम रिमूविंग, मैनुअल फोकस असिस्ट और भी कई फीचर्स शामिल हैं इस का 20MP सैंसर 1- inch MOS की तरह है। कैमरे में वीनस इंजन लगाया गया है जो आम तौर पर कंपनी के ल्यूमिकस कैमरे में देखी जाती है।  कैमरे में मौजूद वाइट बैलेंस आप्शनज़ में auto, sunny, cloudy, shade, incandescent और ओर भी कई आप्शनज़ शामिल हैं।
 
Lumix DMC - CM10 में 4K वीडियो रिकार्डिंग आप्शन भी मौजूद है। यह फीचर iPhone 6s Plus, Samsung Galaxy S6 series, Sony Xperia Z5, और ओर हाई -एंड फोनज़ में भी मौजूद हैं। Lumix DMC - CM1 कैमरा एंड्रायड 5.0 लालीपाप पर चलता है। इस में 2.378 रुपए कवाड -झलर कवालकाम सनैपडरैगन 801 प्रोसेसर और 2GB का रैम लगाया गया है। इस में 4.7 इंच का फूल HD ( 1080x1920 पिक्सल) डिस्पले है। 
 
कुनैकटीविटी के लिए पैनासोनिक Lumix DMC - CM10 में 4G LTE नैटवर्क के साथ GPS, Wi - Fi, a/b/g/n/ac, Micro - USB 2.0 और Bluetooth 4.0 मौजूद हैं। यह 16GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है और इस को मायकरो SD कार्ड के द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। 2600mAh Li -ion बैटरी वाला यह कैमरा कवालकाम कुइक प्रभार 2.0 के साथ लैस है। 

Latest News