कम कीमत वाले ऐसे कैमरे जो है वाटरप्रुफ, डस्टप्रुफ, शाॅकप्रुफ जैसे बेहतीरन फीचर्स से हैं लैस

  • कम कीमत वाले ऐसे कैमरे जो है वाटरप्रुफ, डस्टप्रुफ, शाॅकप्रुफ जैसे बेहतीरन फीचर्स से हैं लैस
You Are HereGadgets
Sunday, January 24, 2016-9:13 PM

जालंधर : क्या आप भी एक ऐसे कैमरे की तलाश में हैं जो डस्टप्रुफ, शाॅकप्रुफ और वाटरप्रुफ भी हो और छुट्टियों में कहीं भी ले जाया जा सके तो ये लिस्ट आपकी मदद कर सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे कैमरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें ये फीचर्स तो हैं साथ ही इनकी कीमत भी 15 हजार रुपए तक है।

Nikon Coolpix AW130 (Rs 15,000) :
6 मेगापिक्सल सैंसर
5x आॅप्टिकल, 4x डिजिटल जूम
3 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले
फुल एचडी वीडियो, स्टीरियो साऊंड
जीपीएस, GLONASS और QZSS, वाई-फाई कम्पैटेबल
वाटरप्रुफ, डस्टप्रुफ, शाॅकप्रुफ

Panasonic DMC-FT25 (Rs 15,000) :
16 मेगापिक्सल सैंसर
4x आॅप्टिकल जूम, 5x डिजिटल जूम
2.7 इंच एलसीडी डिस्प्ले
फुल एचडी वीडियो, मोनो साऊंड
वाटरप्रुफ, शाॅकप्रुफ, फ्रीजप्रुफ

Olympus TG-850 Tough (Rs 14,000) :
16 एमपी सैंसर के साथ 5x आॅप्टिकल, 4x डिजिटल जूम
3 इंच एलसीडी डिस्प्ले
फुल एचडी वीडियो, स्टीरियो साऊंड
वाटरप्रुफ, शाॅकप्रुफ, फ्रीजप्रुफ, क्रशप्रुफ

Polaroid Cube (Rs 9,100) :
यह एक अल्ट्रा-काॅम्पैक्ट, हल्का, 6 एमपी कैमरा है जो 124 डिग्री वाइड एंगल पर फुलएचडी वीडियो और मोनो साऊंड देता है। यह छोटा कैमरा शाॅकप्रुफ और स्प्लैश प्रुफ बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है। यह कैमरा 10 मीटर पानी में भी शूटिंग कर सकता है। 

GoPro Hero (Rs 15,000) :
यह गोप्रो का एंट्री लेवल कैमरा है जिसमें 5 मेगापिक्सल का सैंसर लगा है। गोप्रो हीरो अल्ट्रा-वाइड एंगल लैंस के साथ आता है। फोटो के अलावा यह कैमरा भी फुल एचडी में वीडियो रिकार्ड कर सकता है। इसके साथ ही यह वाटरप्रुफ भी है। गोप्रो में एलसीडी डिस्प्ले और वाई-फाई कैपेबिलिटी जैसे फीचर नही हैं लेकिन इससे एक्शन वीडियो शूट की जा सकती है।


Latest News