iOS के लिए 3D टच स्पोर्ट करेगी फेसबुक मैसेंजर एप्प

  • iOS के लिए 3D टच स्पोर्ट करेगी फेसबुक मैसेंजर एप्प
You Are HereGadgets
Friday, July 15, 2016-5:08 PM

जालंधरः फेसबुक ने अपने मैसेंजर के लिए अब तक कई तरह के फीचर्स और ऑप्शन को एड कर इसके प्रयोग को ओर भी आसान बनाया है परन्तु फेसबुक अभी भी इस में ओर सुधार लाने की कोशिश कर रही है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार फेसबुक जल्द ही आई.ओ.एस. के लिए अपने मैसेंजर एप्प में 3D टच स्पोर्ट को रोल आउट करने जा रही है। इस अपडेट के बाद iphone 6S और iphone 6S प्लस डिवाइसिस जो कि पहले से ही 3D टच को स्पोर्ट कर रहे हैं मैसेंजर एप्प के डी टच्च फीचर को डायरेक्ट कमांड देकर यूज कर सकेंगे। 

 

इस 3D टच्च फीचर के साथ यूजर्स नए आईफोन के प्रेशर सैंस्टिव स्क्रीन टैकनॉलॉजी का प्रयोग कर सकेंगे। इस के साथ ही यूजर्स स्क्रीन पर प्रैस और होल्ड करन के साथ कॉन्टेक्ट, फोटोस, कन्वर्सेशन, लोकेशन के प्रीव्यू को देख सकेंगे। यूजर्स किसी इमेज या लिंक पर पीप और पोप फीचर्स का प्रयोग भी कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार यह 3D टच फीचर एप्प के अंदर नहीं बल्कि एक आइकन लेवल के तौर पर काम करेगा। उम्मीद है कि इस को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। 


Latest News