अब भारत में होगा पहले से 5 गुना अधिक मोबाइल डाटा का इस्तेमाल

  • अब भारत में होगा पहले से 5 गुना अधिक मोबाइल डाटा का इस्तेमाल
You Are HereGadgets
Wednesday, June 8, 2016-8:59 AM

जालंधर: दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन ने एक अध्ययन में निष्कर्ष निकाला है कि भारत में प्रति स्मार्टफोन औसत मोबाइल डाटा खपत वर्ष 2021 तक 5 गुना बढ़ेगी और मोबाइल फोनों के कुल ट्रैफिक में इसका हिस्सा 99 प्रतिशत होगा।

एरिक्स मोबिलिटी रिपोर्ट इंडिया संस्करण के अनुसार,‘‘प्रति स्मार्टफोन (सक्रिय) डाटा खपत 2021 तक 5  गुना बढ़कर 7 जी.बी. होने की उम्मीद है जो कि 2015 में 1.4 जी.बी. प्रति माह थी।’’ डाटा खपत में वृद्धि का श्रेय मोबाइल एप के बढ़ते इस्तेमाल व  उच्च  गति  वाले नैटवर्क के प्रसार को भी दिया जाता है। इसके साथ ही देश में स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है जिससे डाटा की खपत बढ़ी है।

इसी रिपोर्ट के अनुसार सन 2021 तक देश में स्मार्टफोन सब्सक्रिप्शन की संख्या बढ़कर 81 करोड़ पहुंच जाएगी। इसमें एक खुलासा यह भी हुआ है कि भारतीय मोबाइल यूजर देश में मोबाइल कॉल को डाटा कॉल से ज्यादा महत्त्व देते हैं और कम उम्र के यूजर अच्छी रफ्तार के डाटा यूज करने के लिए ज्यादा कीमत देने के लिए भी राजी हैं। रिपोर्ट के अनुसार 50 फीसद स्मार्टफोन यूजर हर सप्ताह मोबाइल एप्प पर वीडियो स्ट्रीम करते हैं।

 

Latest News