मर्सिडीज बेंज ने पहले ई-ट्रक से पर्दा उठाया (देखें तस्वीरें)

  • मर्सिडीज बेंज ने पहले ई-ट्रक से पर्दा उठाया (देखें तस्वीरें)
You Are HereGadgets
Friday, July 29, 2016-11:45 AM

जालंधर - जर्मन ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने अपने पहले इलेक्ट्रिक ट्रक से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इसमें लगे इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम को बेहतर प्रदर्शन, कम समय में चार्ज होने और 26 टन भार कैरी करने के लिए खास तौर पर बनाया है।

तीन एक्सल से बने इस ई-ट्रक में इलेक्ट्रिक मोटर्स को रियर एक्सल पर लगाया है जो 2 x 125 kW की आउटपुट और 2 x 500 Nm का टार्क जनरेट करेगी। पावर की बात की जाए तो इसमें 212 kWh कैपेसिटी वाली लिथियम-आयन बैटरीज के तीन मॉड्यूल्स लगे हैं जो एक बार चार्ज होकर 200Km तक ट्रक को बैकअप देंगे। यह ई-ट्रक CCS (कंबाइंड चार्जिंग सिस्टम) तकनीक और टाइप 2 कनेक्टर से चार्ज होगा और 100 kW पावर से यह 100 प्रतिशत चार्ज महज 2 से 3 घंटों मे हो जाएगा।


Latest News