सैमसंग ने भारत में लांच किया 256GB MicroSD कार्ड

  • सैमसंग ने भारत में लांच किया 256GB MicroSD कार्ड
You Are HereGadgets
Wednesday, July 27, 2016-12:09 PM

जालंधर - कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में EVO Plus 256GB MicroSD कार्ड लांच किया है जिसकी कीमत 12,999 रुपए है। कंपनी का कहना है कि यह कार्ड 12 घंटों की 4K UHD वीडियो फाइल स्टोर करने की क्षमता रखता है।

मोबाइल डिवाइस और एक्शन कैमरा में इस कार्ड से 33 घंटों की फुल HD वीडियो बनाई जा सकती है। V-NAND टेक्नोलॉजी की मदद से कार्ड में 95MB/s की रीड स्पीड और 90MB/s राइट स्पीड मिलेगी। 
लांच इवेंट -
लांच के मौके पर सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स के वाईस प्रेजिडेंट सुकेश जैन ने कहा है कि 'हम ग्राहक को मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देने के लिए काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इस माइक्रो एसडी कार्ड में यूजर हर तरह का कंटेट सेव कर सकेंगे'। कार्ड को खास तौर पर 360-डिग्री विडियो रिकॉर्डर, एक्शन कैमरा और ड्रोन्स में यूज करने के लिए बनाया है। इस microSD card के साथ कंपनी 10 साल की वारंटी देगी और इसे सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध किया जाएगा। 


Latest News