खेतीबाड़ी में सहायक होगा दुनिया का सबसे पहला वाटरप्रूफ ड्रोन

  • खेतीबाड़ी में सहायक होगा दुनिया का सबसे पहला वाटरप्रूफ ड्रोन
You Are HereGadgets
Friday, November 27, 2015-5:51 PM

जालंधर: आपने कई तरह के ड्रोन्स देखे होंगे जो उड़ने के बाद वीडियो आदि को कैप्चर करते है, लेकिन अब फील्ड की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एग्रीकल्चर ड्रोन बनाया गया है।

इसका नाम MG-1 है और इसकी मदद से आप 40 गुना एफिशिएंट तरीके से फसल पर स्प्रे कर सकते है। इसके कूलिंग सिस्टम को इस तरीके से बनाया गया है कि इसे ज्यादा देर तक हवा में उड़ाया जा सके। इसमें खास बात यह है कि इसको वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाया गया है जिससे यूजर को इसे फील्ड में उड़ाने पर मुशकिल का सामना नहीं करना पडता।


Latest News