‘अक्तूबर में अमेजन की वैबसाइट को सबसे अधिक देखा गया’

  • ‘अक्तूबर में अमेजन की वैबसाइट को सबसे अधिक देखा गया’
You Are HereGadgets
Thursday, November 26, 2015-7:21 PM

मुंबई : एक रिपोर्ट के अनुसार अक्तूबर में ई-कामर्स कंपनी अमेजन इंडिया की वेब व मोबाइल साइट को 20 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा और इस दौरान वह सबसे अधिक देखी गई (विजिटड) इकामर्स वेबसाइट रही।  

इंटरनेट विश्लेषण कंपनी कॉमस्कोर ने एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है। इसके अनुसार अक्तूबर में फ्लिपकार्ट की वेब व मोबाइल वेबसाइट पर 16.4 करोड़ लोग व स्नैपडील पर 10.9 करोड़ लोग आए। इसमें सालाना तुलना के आधार पर दिखाया गया है कि नवंबर 2014 से अक्तूबर 2015 के दौरान अमेजन की वेबसाइट में सबसे तेज वृद्धि देखने को मिली। 

अमेजन इंडिया को देखने वालों की संया पिछले साल 8.5 करोड़ थी जो इस साल 20 करोड़ से अधिक रही। वहीं फ्लिपकार्ट पर अक्तूबर 2014 में 14 करोड़ लोग आए जबकि अक्तूबर 2015 में यह संया 16.3 करोड़ रही।


Latest News