एंड्रॉयड के लिए फेसबुक लाइव में एड हुए नए फीचर्स

  • एंड्रॉयड के लिए फेसबुक लाइव में एड हुए नए फीचर्स
You Are HereGadgets
Thursday, July 21, 2016-5:30 PM

जालंधरः फेसबुक लाइव अब तक पोर्ट्रेट और लैंडस्केप फुल स्क्रीन को आई.ओ.एस. पर ही स्पोर्ट कर रहा था परन्तु अब यह एंड्रायड के लिए भी पोर्ट्रेट स्क्रीन को स्पोर्ट कर रहा है। एक सोशल नैटवर्क ने एक ईमेल में कहा है कि एंड्रॉयड के लिए लैंडस्केप फुल स्क्रीन ब्रॉडकास्टिंग इन गर्मियों के दौरान ही लांच किया जाएगा। इसके साथ दो ओर नए फीचर्स को भी पेश किया जाएगा। इनमें से एक वीडियो ओनली मोड और दूसरा लम्बे समय के लिए ब्राडकास्टिंग फीचर है। 

 

वीडियो ओनली मोड में ब्रॉडकास्टर और व्यूवर दोनों ही वीडियो को राइट साइड स्वाइपिंग के साथ कुमैंट और रिएक्शन को टैम्परेरी तौर पर हाइड कर सकते हैं। इस के साथ ही यूजर लेफ्ट साइड स्वाइपिंग के साथ उस वीडियो को वापिस लाकर कुमैंट या रिएक्शन दे सकते हैं। इतना ही नहीं फेसबुक की तरफ से यह भी ऐलान किया गया है कि फेसबुक लाइव सैशन को फ्लैगशिप एप्लीकेशन और फेसबुक लाइव ए.पी.आई. द्वारा चार घंटे तक चलाया जा सकता है।

 

Latest News