Friday, July 1, 2016-11:22 AM
जालंधरः अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने आधिकारिक तौर पर Android N के नाम को लेकर यह घोषणा की है कि एड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन का नाम एंड्रॉयड नॉगट है। पिछले महीने कंपनी की सालाना डेवलेपर कॉन्फ्रेंस आई/ओ में गूगल ने यूज़र को एंड्रॉयड एन का नाम सुझाने के लिए आमंत्रित किया था।
अपनी परंपरा के मुताबिक ही गूगल ने इस बार भी एंड्रॉयड का नाम एक मिठाई के नाम पर ही रखा है। एंड्रॉयड एन मल्टी-विंडो सपोर्ट, एनहेंस्ड नोटिफिकेशन, बदले हुए डोज़, नंबर ब्लॉकिंग और कई दूसरे फीचर सपोर्ट के साथ आएगा। गूगल ने एंड्रॉयड नॉगट के नाम का एलान ट्विटर के जरिए किया गया। लेकिन फिलहाल एंड्रॉयड के नए वर्जन को रिलीज करने की तारीख के बारे में कोई निश्चित तारीख का खुलासा नहीं किया गया है।