Saturday, April 16, 2016-12:41 PM
जालंधर : आप खराब हो चुके फोन और कम्प्यूटरों का क्या करते हैं? शायद फैंक देते होंगे या कबाड़ में बेच देते होंगे लेकिन आईफोन के लिए मशहूर कम्पनी एप्पल ने यूज्ड फोनों और कम्प्यूटरों से 40 मिलियन डॉलर यानी करीब 264 करोड़ रुपए का सोना निकाला है।
एप्पल की ओर से गुरुवार को जारी की गई सालाना एन्वायरनमैंट रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे उसने पुराने कम्प्यूटरों और फोनों से रिकवरी की है। कम्पनी ने इलैक्ट्रॉनिक कचरे से करीब 61 मिलियन पौंड का स्टील, एल्युमिनियम, ग्लास और अन्य मैटीरियल निकालने में कामयाबी पाई है।
आपके मन में सवाल होगा कि आखिर इतना सोना निकला कैसे? इलैक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन पर काम करने वाले एक्टिविस्ट ग्रुप फेयरफोन के मुताबिक औसतन एक स्मार्टफोन में 30 मिलीग्राम सोना होता है। यह फोन के सर्किट बोर्ड्स और इंटरनल कम्पोनैंट्स में होता है।
एप्पल ऐसे लाखों आईफोन्स और कम्प्यूटर्स की री-साइकिंलग करता है जिनमें सोना होता है। यह भी संभव है कि एप्पल ने बड़ी संख्या में अपने वॉच एडिशन्स को री-साइकिल किया हो जिनमें 18 कैरेट की गुणवत्ता वाले तकरीबन 50 ग्राम सोने का इस्तेमाल होता है। लेकिन यह कल्पना करना भी कठिन है कि 10,000 डॉलर तक में एप्पल वॉच खरीदने वाले लोगों ने उसे री-साइकिल करने के लिए वापस एप्पल को सौंप दिया। एप्पल की यह कामयाबी वाकई चौंकानी वाली है।