एप्पल में काम कर चुके इंजीनियरों ने कारों के लिए बनाया पहला डिवाइस

  • एप्पल में काम कर चुके इंजीनियरों ने कारों के लिए बनाया पहला डिवाइस
You Are HereGadgets
Thursday, June 23, 2016-10:23 AM

स्मार्टफोन की स्क्रीन पर अलर्ट और जानकारी देगा बैकअप कैमरा

जालंधर : वर्ष 2014 में 3 एक्स एप्पल इंजीनियरों ने नई कम्पनी की शुरूआत की जिसे पर्ल ऑटोमेशन का नाम दिया और अब कम्पनी ने कारों में इस्तेमाल हो सकने वाले एक कूल डिवाइस को पेश किया है। पर्ल का फोकस सभी कारों में इस्तेमाल हो सकने वाली हाई एंड टैक्नोलॉजी का निर्माण करना है। पर्ल का पहला प्रोडक्ट एक वैदरप्रूफ बैकअप कैमरा और अलर्ट सिस्टम है जो आपकी मदद करेगा तथा दुर्घटना रोकने में मदद करेगा। इसका नाम रियर विजन है। आइए जानते हैं इसके बारे में -

 1. यह एक वैदरप्रूफ बैकअप कैमरा और अलर्ट सिस्टम है जो कार की लाइसैंस प्लेट फ्रेम के साथ अटैच होगा।

 2. इसे इंस्टाल करना भी बेहद आसान है। पर्ल के मुताबिक इसके लिए एक स्क्रू ड्राइवर की जरूरत होगी।

 3. कम्पनी के मुताबिक इसका आसानी से इंस्टाल होना इसका प्रमुख पहलु है और अन्य रियर व्यू कैमरा सिस्टम की तरह है।

 4. इसमें 2 हाई डैफीनेशन कैमरे लगे हैं और इस फ्रेम के साथ सोलर पैनल भी लगे हैं जो इन कैमरों को पावर देने के लिए काफी है।

5. एक बार कार से अटैच करने के बाद यह आपके स्मार्टफोन पर लाइव फुटेज दिखाएगा।

 6. पर्ल आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए एक मैग्नैटिक माऊंट उपलब्ध करवाता है जिसे कार के डैशबोर्ड पर लगाकर हैंडसैट को अटैच कर सकते हैं।

 7. इसके अलावा एक अडाप्टर कार के ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (ओ.बी.डी.) पोर्ट से अटैच होता है और कार के लाइसैंस प्लेट फ्रेम पर लगे कैमरे को पर्ल एप के जरिए फोन से कनैक्ट करता है।

 8. यह अडाप्टर फोन पर ऑडियो और वीडियो अलर्ट देने के साथ-साथ लाइव  स्ट्रीमिंग  के लिए भी उत्तरदायी है।

 9. यूजर नॉर्मल से सुपर वाइड व्यू को भी चुन सकता है। 

10. कार को बैक करते समय यह फोन के स्पीकर के जरिए अलर्ट करेगा ताकि दुर्घटना न हो या कार की किसी वस्तु से टक्कर न हो। 

उल्लेखनीय है कि कार में बैकअप कैमरा महत्वपूर्ण है और 2018 तक ज्यादातर कारों में रियर व्यू कैमरा लगा ही मिलेगा। इस कम्पनी में 70 लोग काम करते हैं और इनमें से 50 लोग पहले एप्पल में काम करते थे।

कीमत व उपलब्धताः

इसकी कीमत 499 डॉलर (लगभग 33,660 रुपए) है और इसकी डिलीवरी सितम्बर में शुरू होगी।

 

Latest News