Apple Watch 2 कुछ इस तरह की टैक्नोलॉजी अपना सकती है एप्पल

  • Apple Watch 2 कुछ इस तरह की टैक्नोलॉजी अपना सकती है एप्पल
You Are HereGadgets
Wednesday, August 17, 2016-11:34 AM

जालंधर : पुरानी एप्पल वाच में सबसे बड़ी कमी जो सामने आई वह थी उसका कम बैटरी बैकअप पर एप्पल वाच के अगले वर्शन में कई पार्ट्स के साइज को घटाया गया है ताकि बैटरी के साइज को बढ़ाया जा सके। 

 

नए फेसिस

 

कैमरा : फेस टाइम वीडियो कालिंग की सुविधा


न्यू स्क्रीन टैक्नोलॉजी : माइक्रो एलईडी ज्यादा ब्राइट होने के साथ-साथ बैटरी की खपत भी कम करेगी। 

 

करंट वाच : ग्लास ऑन ग्लास (जी/जी) ओएलईडी स्क्रीन

 

मैग्रेटिक रिस्टबैंड : अगस्त 2015  पेटैंट एप्लीकेशनें मैग्रेटिक बैंड को दर्शाती है जिसे डिस्प्ले स्टैंड या प्रोटैक्टिव कवर में कनफिगर किया जा सकता है।  

 

कवर मोड

 

वाटर प्रूफ केस

 

बैटरी : पतली स्क्रीन और एस2 चिप के कारण बड़ी बैटरी होगी।

 

एस2 चिप : यह चिप तेज, पहले के मुकाबले छोटी और कम बैटरी यूज करेगी।

 

सैंसर्स: बेहतरीन बैटरी लाइफ की वजह से ज्यादा हैल्थ सैंसर्स मिलेंगे जिसमें ग्लूकोज मानीटर भी हो सकता है।

 

वाच ओस एस 3:  (ओरिजनल वाच के साथ कैम्पैटेीबल है) साइड बटन को क्लिक करके नए साइड- स्क्रोङ्क्षलग डॉक को खोला जा सकेगा।

 

बैकग्राऊंड में अपडेट होने के साथ-साथ एप्स 7 गुणा अधिक तेजी से खुलेंगी। 

इस वाच से स्विमिंग एक्टीविटीज को भी ट्रैक किया जा सकेगा। 

 

एप्पल वाच-2 :  वन ग्लास सोल्यूशन (ओ.जी.एस.) एल.ई.डी. स्क्रीन

 

चिपकने वाली लेयर 

टच इनपुट लेयर

 

सीधे स्क्रीन पर टैक्स्ट मैसेज लिख सकेंगे।

 

जीपीएस चिप और बेहतर वाई-फाई क्षमता